मो.दानिश
कानपुर । आज दिनांक 8 जून 2020 को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी की अध्यक्षता में शहर भर की मस्जिदों के इमाम व मुस्लिम धर्मगुरु उलेमाओं की मीटिंग संपन्न हुई ज्ञात हो कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन धर्मस्थल को खोलने के लिए आई है इसी के तहत मस्जिदों को खोले जाने के लिए एक मीटिंग अकबर आजम हाल रजवी रोड में संपन्न हुई जिसमें मस्जिदे खोले जाने के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई लगभग पूरे शहर से मस्जिदों के इमाम आए हुए थे । काफी मशक्कत के बाद यह निर्णय लिया गया कि शहर काजी कानपुर मौलाना आलम रजा खान नूरी ही डीएम कानपुर नगर व डीआईजी कानपुर नगर से बात करके मस्जिदों में नमाजियों की तादाद बढ़ाए जाने की बात रखें अगर यह फैसला माना जाता है तो प्रशासन की तरफ से जो गाइडलाइंस जारी की गई है हम उसका पालन करेंगे साथ ही यह भी कहा गया कि जुमे की नमाज दो से तीन शिफ्ट में भी पढ़ने को तैयार है । मीटिंग को संबोधित करते हुए शहर काजी कानपुर आलम रजा खान नूरी ने आए हुए सभी मस्जिदों के इमाम से कहा कि हम प्रशासन से बात करेंगे इसी के साथ एक गाइडलाइंस भी जारी करेंगे जिसे आप लोग अपनी अपनी मस्जिदों के गेट पर चस्पा कर ले जिससे मुस्लिम समाज में जो बेचैनी का माहौल है वह खत्म हो सके मीटिंग में मुख्य रूप से शहर काजी आलम रजा खान नूरी, मौलाना हाशिमअशरफी,मुफ्ती हनीफ बरकाती,कारी कासिम हबीबी,मौलाना अब्दुर्रहीम बहराइची,मौलाना कारी मिकाइल मौलाना शाह आलम बरकाती,महबूब आलम खान,कारी अब्दुल मुत्तलिफ,इस्लाम खान आजाद,अखलाक अहमद डेबिट आदि थे
Leave a Reply