कानपुर । आतंकी विकास दुबे का पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं जनता विकास दुबे के मरने पर जशन भी मना रही है । इसी क्रम में कर्नलगंज थाने पर क्षेत्रीय जनता ने पहुंचकर विकास दुबे को मारने के लिए पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर स्वागत किया और उनको बधाई दी । क्षेत्रीय निवासियों ने कहा विकास दुबे ने जो आतंक कायम किया हुआ था आज उसका उत्तर प्रदेश पुलिस ने खात्मा कर दिया । क्षेत्र की जनता ने कहा जिस तरह पुलिस ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए विकास दुबे को ढेर किया है उसी तरह उसके बचे हुए साथियों का भी सफाया करें तब ही हमारे जवानों की आत्मा को शांति मिलेगी ।
विदित हो कि पिछली 2/3 जुलाई की रात को विकास दुबे और उसके साथियों ने 8 पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या कर दी थी और पांच पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था ।
जिसके जवाब में आज पुलिस ने विकास दुबे को मार कर शहीद हुए पुलिस कर्मियों का बदला ले लिया । इस अवसर पर सैयद शादाब अली, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद कलीम अंसारी, तहसीन अंसारी, आरिफ, मोहम्मद जाहिद, महबूब अली, युसूफ, आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply