कानपुर । बाबूपुरवा में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित हुआ । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार उपस्थित थे । अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार व जिला अध्यक्ष राहुल कुमार उपस्थित थे । राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने राजेश कुमार नन्द किशोर प्रजापति,आरिफ खांन,आदित्य कुमार साहू,शाबिर हुसैन,कान्ति वर्मा,जय देवी वर्मा,मो. सिराज,संदीप कुमार,विजय गुप्ता,सचिन केसरवानी,ओम प्रकाश दुबे,मोहम्मद शब्लू सहित कुल 50 लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी । इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की विकलांग,विधवा,महिला,युवा व किन्नर समाज को राजनैतिक भागीदारी दिलाने के लिये राष्ट्रीय विकलांग पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी । समाज के सभी वर्गों को रोटी कपडा मकान दिलाने के लिये संकल्प लिया है ।जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी बूथ लेबिल कमेटी तैयार कर रही है । बूथ लेबल कमेटी तैयार करने के बाद समाज के सभी वर्गों को उनका अधिकार दिलाने के लिये संघर्ष शुरू किया जायेगा । सदस्यता ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता आनन्द तिवारी आदि पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे ।
Leave a Reply