● प्रदेश सरकार लॉकडाउन के नाम पर गरीब व मजदूर का शोषण कर रही है
● कोरोना काल में सुबह हेलमेट का चालान पर रोक लगाई जाए
कानपुर । आर्दश लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सप्ताह में 2 दिन शनिवार, रविवार को लॉक डाउन का जो फैसला लिया है गरीब व मजदूर विरोधी है उस्मानी ने आगे कहा की टेंपो चालक,ऑटो,ई रिक्शा चालक,मोची,धोबी,चाय वाला मिठाईवाला,खाने के होटल ठेलों पर पूड़ी कचौड़ी,वाले,दो दिन लॉकडाउन में अपने परिवार का कैसे पालन-पोषण करेंगे प्रदेश सरकार लॉकडाउन के नाम पर गरीब व मजदूर का शोषण कर रही है तथा मार्क्स व हेलमेट के नाम पर पुलिस चालान करके सरकार का राजस्व जनता को कोरोना काल में जनता की जेब खाली करने का काम कर रही जो जनहित में नहीं है मुख्यमंत्री को 2 दिन लाक डाउन का फैसला वापस लेना, आदर्श लोकदल मांग करती है कि कोरोना काल में सुबह हेलमेट का चालान पर रोक लगाई जाए ।
Leave a Reply