कानपुर । सहारनपुर में पत्रकार देवेश त्यागी पर तथाकथित भाजपा नेताओं द्वारा हमला करने एव आये दिन हो रहे पत्रकारों पर हमले के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल एव मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को सौपा ।
ज्ञापन देने से पूर्व प्रेस क्लब पदाधिकारी एव सदस्यों ने कानपुर प्रेस क्लब से पैदल मार्च करते हुए मोदी सरकार मुर्दाबाद,भाजपा मुर्दाबाद, पत्रकारों पर हमले बंद करो,बीजेपी शर्म करो,शर्म करो,पत्रकार हितों का हनन हुआ तो ,खून बहेगा सड़को पर आदि नारे लगाते हुए बड़े चौराहे पर ज्ञापन देने के लिए बैठ गए ।
ज्ञापन देने में कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पाण्ड्य,कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेयी, उपाध्यक्ष सुनील साहू कार्यकारणी इब्ने हसन ज़ैदी, मोहित वर्मा,दीपक सिंह अभिनव हनुमंत सिंह,अमन तिवारी,अमित यादव सदस्य रमन गुप्ता इरफान चच्चा, मो शारिक, अकिंत,फुरकान, रोहित,फैसल हयात,विपिन स्वप्निल अजय गुप्ता निखिल शुभम शिवम रावत नौशाद अंकित शुक्ला रियाज़ वासिफ रोहित निगम आरुष श्याम तिवारी ,दीप त्रिवेदी आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply