कानपुर । नारी पर बढ़ते अपराधों जैसे कि बलात्कार एसिड अटैक छेड़खानी एवं अन्य प्रकार की हिंसा लगातार होते रहने का मुख्य कारण है की अपराधियों में कानून का भय नहीं है । आज 6 माह की बच्ची से लेकर 85 साल तक की वृद्धा इन जानवरों से सुरक्षित नहीं है । हर घर में नारी सुरक्षा को लेकर एक सर्व व्याप्त भय बन चुका है और हर कोई आत्मा से चाहता है की एक ऐसा कानूनी कवच बने की घर की महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति अब चिंतित ना रहे ।
इन्हीं वहशी दरिंदों एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए एक सख्त नारी सुरक्षा कानून की मांग का अभियान वैश्य महासंगठन द्वारा पिछले करीब डेढ़ साल से चलाया जा रहा है । सब देखते हैं आमतौर पर यह देखा जाता है कि कभी भी कोई ह्रदय विदारक घटना होती है तो आमजन 10 / 15 दिन तक कैंडल मार्च, शोक सभाएं, विरोध प्रदर्शन आदि करते हैं और उसके बाद सब ठंडा पड़ जाता है और फिर ऐसे अपराध होते रहते हैं । परंतु वैश्य महासंगठन सामाजिक इस अति महत्वपूर्ण समाजिक सरोकार के प्रति मन से – वचन से – कर्म से समर्पित है और अडिग है । जब तक नारी सुरक्षा कानून मूर्त रूप नहीं ले लेता तब तक महासंगठन चैन से नहीं बैठेगा । इस समस्या का ना तो कोई राजनैतिक रंग है और ना ही इसमें कोई निजी स्वार्थ छुपा हुआ है । यह 135 करोड़ भारतीयों की वास्तविक चिंता का विषय है और ऐसा कोई भी भारतीय घर नहीं है जहां नारी सुरक्षा को लेकर भय ना बना रह्ता हो ।
वैश्य महासंगठन निर्बाध एवं अनवरत ढंग से इस पुनीत यज्ञ के लिए प्रयासरत है ।
इस अभियान के अन्तर्गत वैश्य महासंगठन के नेत्रत्व मे अब तक विभिन्न प्रदर्शन, सभाएं आदि आयोजित हुई । करोना लॉकडाउन के बाद भारत के समस्त सांसदों को डाक द्वारा ज्ञापन भी भेजा गया ।
इसी क्रम मे सख्त नारी सुरक्षा कानून के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध वैश्य महासंगठन ने आज घंटाघर कानपुर में एक विशाल शांति सभा आयोजित करी । सभा का उद्देश्य आमजन में नारी पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ एक सख्त कानून की महत्ता का प्रचार करना है । साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम लोगों को इस अभियान से जोड़ना प्रमुख उद्देश्य है ।आज की सभा में महासंगठन ने सर्वसमाज को जोड़ने की कोशिश करी है । इसमें समस्त धार्मिक संप्रदाय, ज्यादा से ज्यादा नारी संगठन एवं समस्त राजनीतिक दलों को इसमें जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया ।
सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने की । कार्यक्रम की शुरुआत जोयेश किशोर अग्रवाल ने 17 सुत्रीय मांग पत्र को पढ कर की । प्रमुख वक्ताओं मे पूर्व पुलिस अधिकारी एवं समाजिक कार्यकर्ता ममता विध्यार्थी, समाज सेवी ममता तिवारी, सुधा सिंह, नीलम तिवारी, इसाई समुदाय से हनी क्लोदियुस, अन्थोनी चैनिटीलियर, सिख समुदाय से मान सिंह बग्गा, अमित लोए, शबनम आदिल , पास्टर जीतेन्दर आदि रहे । इस महाभियान मे हिन्दू मुस्लिम एकता संगठन भी डेढ साल से कंधे से कन्धा मिला कर साथ दे रहा है । सभा का संचालन दिनेश बाजपेयी और अजय प्रकाश तिवारी ने किया ।स्थल व्यवस्था युवा अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने देखी । महासंगठन से मुख्य रूप से अरविंद गुप्ता, सूनील अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, सन्दीप गुप्ता, सत्य कुमार गुप्ता , मनु अग्रवाल, रानू जैन, ब्रिजेश गुप्ता , मयूर जायसवाल, अशोक गुप्ता पिन्टू, शिव प्रकाश गुप्ता, पुनीत गुप्ता, राजू गुप्ता कसौधन, विराट गुप्ता, हिन्दू मुस्लिम एकता संगठन से इमरान शेख़, मो शमीम आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply