कानपुर । भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने कानपुर के अपर मण्डलायुक्त राजाराम को 6 सूत्रीय किसान आन्दोलन के सम्बन्ध में ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय, उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी एवं महामहिम राज्यपाल महोदय उ0प्र0 को सम्बोधित करते हुए दिया । जिसमें दिल्ली में चल रहे किसान आन्दोलन का पूर्ण समर्थन करता है और तीन सूत्रों बिल जो किसान विरोधी बिल लगाया गया है जब तक केन्द्र सरकार वापस नहीं लेता है तब तक आन्दोलन किसानों का जारी रहेगा । तब तक भारतीय किसान यूनियन का समर्थन एवं संघर्ष जारी रहेगा। सम्बोधित ज्ञापन में किसानों की प्रमुख मांगे जिसमें, किसानों द्वारा अपनी फसलों को खुले बाजारों में स्वतन्त्र रूप से बेचने का अधिकार है, उचित मूल्य पर खाद-बीज बिजली पानी की व्यवस्था किसानों के साथ की जाये, पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात सुधार के नाम पर चौराहे पर धन वसूली व उत्पीड़न को रोका जाये, किसानों को जमीनो पर भू-माफियाओं के कब्जे को चिन्हित करके मुक्त कराया जाये, आवारा जानवरों से जो किसानों की फसले नष्ट हो रही है सरकार सरकारी खर्च पर बैरीकेटिंग करके किसानों के फसलो को नष्ट होने से रोका जाये, अंग्रेजी खादी का प्रयोग कम करके जैविक खादो का प्रयोग करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए, जिनसे रासायनिक खादो के प्रयोग से उपजाऊ जमीन बंजर होने से बचाया जा सके ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सरवन सोनी,महेन्द्र सिंह,शाकिर अली उस्मानी, प्रदीप यादव,चौधरी रतीराम यादव,सुरेश गुप्ता,बाबूराम सोनकर, विजय निषाद,आर के0 सिंह,महिला मोर्चा की अध्यक्षा मीनाक्षी संखवार आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply