
ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) बनी गरीब परिवारों की मसीहा
कानपुर नगर जहां इस कोरोना वायरस जैसी महामारी मे गरीबों की हालत बहुत ही बिहार कल रखी है लोगों का काम धंधा छूट गया है वही लोग गरीबों की मदद करने में अब रुचि नहीं ले रहे हैं वहीं कई सालों से जरूरतमंदों की मदद मे आगे बढ़ चढ़कर कार्य कर रही ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक/अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरी (सीमा) जिन्होंने गरीबों की मदद करके एक नई मिसाल कायम की है उन्होंने एक गरीब परिवार की मदद की जिनके देखभाल करने वाले कोई भी नहीं है उनकी उम्र 80 वर्ष की लगभग है वह बुजुर्ग पति और पत्नी अपने जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं जिनकी मदद करने के लिए आगे बढ़ कर के उनके जीवन यापन करने के लिए शिव देवी अग्रहरी( सीमा) उनके पालन पोषण के लिए एक दुकान ( गुमटी) को खरीद कर उसमें उचित सामान भरकर के उस परिवार को समर्पण किया है जिनका नाम तपेश्वर गुप्ता है वह काशीराम कॉलोनी फेस 2109/4 मे रहते हैं जिससे उस दुकान के द्वारा वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं ऐसे नेक कार्य करने के लिए ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरी (सीमा) व उनकी टीम को वहां के लोगों ने और क्षेत्रीय सभासद सुशील जी ने संस्था का बहुत-बहुत धन्यवाद किया, इस कार्य से उस गरीब परिवार में खुशी की लहर छाई संस्थापक/अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा )ने बताया, कि मैं कई महीनों से इस परिवार के दुख दर्द में जो हो सकता था वह मै कर रही थी परंतु मेरे मन में यह जिज्ञासा आई इस परिवार के लिए कुछ ऐसा किया जाए जिससे यह अपना पालन पोषण खुद कर सकें ऐसे विचारों से मैंने यह कार्य किया है जिससे इस परिवार का पालन पोषण आराम से हो सकता है आशा करती हूं कि हमारी जैसी कई संस्थाएं जो कानपुर में चल रही हैं आगे बढ़कर के हर जरूरतमंद की मदद करें, जिससे अनेक परिवारों में खुशी की लहर आ जाए, कार्यक्रम में मौजूद रहे ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक/अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा) धर्मेंद्र गुप्ता अनीता श्रीवास्तव सरोज अग्रवाल जग महेंद्र अग्रवाल आदित्य पोद्दार सीमा शुक्ला जितेंद्र सविता जनता विकास सेवा संस्थान अनिकेत वर्मा प्रशांत यादव आदि लोग मौजूद रहे
Leave a Reply