कानपुर 01 जून मोहम्मदी यूथ ग्रुप 22 मार्च से लगातार मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन व मरीज़ो को दवा बांटने का कार्य कर रहा है। कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप की टीमों ने इंसानियत-मानवता के कार्यों के आज 72 दिन पूरे किये।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि जनता कर्फ्यू-लाकडाउन होने की वज़ह से ग्रुप 22 मार्च से कानपुर शहर मे प्रतिदिन मज़दूरो,बेसहारों को भोजन, गरीबों को राशन की किट व मरीज़ो को हफ्ते भर की दवाएं व भूखों को प्रतिदिन भोजन खिलाकर इंसानियत-मानवता की सेवा कर रहा है हमारे ग्रुप के लोग शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे ऐसे लोगो की सहायता करने के लिए दिन रात सेवा में लगे है आज ग्रुप के 72 वां दिन मे अभी तक 418 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा दी 1678 गरीबो को राशन की किट व 43200 मज़दूरो, बेसहारों भूखो को खाना खिलाया ग्रुप की टीम ने इन 72 दिनो में गरीब मज़दूर बेसाहरो मरीज़ो की सेवा करने के साथ ही भूखे-प्यासे जानवरों-परिंदों को चारा, दाना व पानी पिलाने का कार्य लगातार कर रहा है, ग्रुप की पूरी टीम दोपहर-शाम-रात अपने हाथो से भोजन तैयार कर पैकिंग कर पैदल व अपने टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहनो से अलग-अलग इलाको में निकलती है व गरीबों व ज़रुरतमंदों की लिस्ट बनाकर उसकी तस्दीक कर उनके घरों में राशन किट पहुंचाने व जो मरीज़ अपनी दवा का पर्चा दे जाते है उनको एक सप्ताह की दवा उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है। ग्रुप 72 दिनों से लगातार खिदमते खल्क कर कानपुर में सुख दुख बांट कर जो खुशी मिलती है उसे लफ्जों में बयां नही किया जा सकता ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, हाजी मोहम्मद शाबान, मोहम्मद आसिफ खान, मोहम्मद शाहिद, परवेज आलम, नूर आलम, शमशुद्दीन फारुकी, हाफिज़ मोहम्मद कफील, मोहम्मद फाजिल, शफाअत हुसैन, मोहम्मद वसीम, नईमुद्दीन खान, एजाज रशीद, रौनक अंसारी, निज़ामुल हक़, हाजी मोहम्मद नासिर खान, नुसरत हुसैन, शेरज़मा अंसारी, शाहबुद्दीन, अफज़ाल अहमद, एहसान खान, मोहम्मद रज़ा खान आदि लोग है ।
Leave a Reply