कानपुर । देश भक्ति आमतौर पर भारत देश में रहने वाले हर व्यक्ति के अंदर बसी है । कुछ लोग ही देश भक्ति के गीत बना कर अपनी देशभक्ति को उजागर करते हैं । वैसे तो काफी देश भक्त गीत बने हैं मगर अब की 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ‘ऐ वतन गाने को’ प्रकाशित कर अपनी देशभक्ति के जज्बे को जगजाहिर कर रहे हैं । देश भक्ति पर एक अलग तरीके से ‘ए वतन गाना’ आदित्य अग्रहरी एवं उर्वशी बाजपेई और उनकी टीम ने मिलकर इस गाने को तैयार किया है । जिस को 26 जनवरी वाले दिन इस गाने को हम सभी को सामने रख अपने देश के प्रति अपने जज्बे को गीत में क्या करें प्रकाशित कर रहे हैं ।
Leave a Reply