फाइलफ़ोटो
कानपुर । परिषद के जिला अध्यक्ष को मातृ शोक
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष अरविंद कुरील की माता सुभद्रा देवी (शांती देवी)का दिनांक 25 जून 2021को देर रात्रि को निधन हो गया । तीन पुत्र दो केंद्रीय कर्मचारी तथा एक राज्य कर्मचारी एक नातिन पी सी एस पूरा शिक्षित व खुशहाल परिवार छोड़ कर गईं अंतिम संस्कार आज दिनांक 26/6/21 को भैरोघाट कानपुर में किया गया जिसमे केन्द्रीय व राज्य कर्मचारियों , यूनियनो के पपदाधिकारियों सहित तमाम अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग कोविड 19 के नियमों निर्देशों का पालन करते हुए सम्मिलित हुए ।अरविंद कुरील जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त कानपुर नगर ।
Leave a Reply