कानपुर । नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी कानपुर जिला अध्यक्ष आदित्य चौबे के नेतृत्व में 31 सदस्यी कमेटी कैंप कार्यालय अशोक नगर में घोषित की गई। जिला अध्यक्ष आदित्य चौबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन पवन गुप्ता के द्वारा कमेटी को स्वीकृति प्रदान की गई। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां लोगों को जोड़कर तैयारियों में लग गई इसी प्रकरण में कांग्रेश नगर ग्रामीण अभी फ्रंटल पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए! आगामी चुनाव को देखते हुए नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी कानपुर ने कमेटी घोषित की। उपाध्यक्ष पद से सुशील मिश्रा लोकेश श्रीवास्तव मनमोहन बहेल प्रमोद पांडे , सुरेश गुप्ता दिनेश शुक्ला, महामंत्री पद से अली मंसूरी पवन शर्मा राजेश यादव रंजन सिन्हा अंकल रस्तोगी दीपक सिंह हनी बक्शी विश्राम पाल मनीष शुक्ला मंत्री पद पर कृष्ण कुमार आरती सोनकर विनय श्रीवास्तव चंद्रिका प्रसाद सोनी देशराज गौतम मोहम्मद हाशिम दिनेश कुमार खरे, श्याम कुमार गुप्ता मोहम्मद तारीख पुनीत तिवारी वैभव शर्मा मोहम्मद आदिल आदि की कमेटी घोषित की गई! इस अवसर पर दिनेश दीक्षित सुनील बाल्मीकि अनूप तिवारी अमित भाटिया आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply