कानपुर । समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने अमरकंटक गिरी महाराज उर्फ रामदास के साथ पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मुलाकात कर कहा की लाखों भक्तों की आस्था के केन्द्र बाबा आनन्देश्वर मन्दिर में कब्जे को लेकर साधू सन्तों में विवाद चल रहा है, उक्त मन्दिर में गुरु शिष्ट महन्त परम्परा व्यवस्था काफी पहले से कायम है, जिसके प्रमाण भी मौजूद है, लगभग 12 वर्ष पहले मन्दिर के महन्त श्याम गिरि महाराज ने अस्वस्थ होने और अपने शिष्य रामदास से विवाद होने पर स्वयं पद से हट गये थे और उनके ही बुलावे पर मन्दिर का काम काज जूना अखाड़े ने सम्भाला था । अभी कुछ समय पहले जूना अखाड़े ने चार नवजवान सन्तों को मन्दिर की व्यवस्था सम्भालने के भेजा। जिन्होंने मन्दिर में अव्यवस्थाओं का रेला लगा दिया तो मन्दिर के सभी कर्मचारियों, पुजारियों रामदास समेत भक्तों के मत पर नियम स्वरूप निर्णय लेते हुए पुनः श्याम गिरि महाराज को महन्त मानकर उनके संचालन में कार्य करने लगे। चूंकि उत्तर प्रदेश के मन्दिरों में सबसे ज्यादा चढ़ावा लगभग आनन्देश्वर से ही आता है, जिसकी वजह से मन्दिर के नियमों को दरकिनार कर जूना अखाड़ा मन्दिर पर कब्जा करना चाहता है। इस अनैतिक कार्य में उ०प्र० सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी पूरा साथ दे रहे हैं जो कि कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। क्योंकि मन्दिर के पुजारी एवं कर्मचारी जब उनसे मिलने लखनऊ गये और जूना अखाडे द्वारा आपका नाम लेकर मन्दिर में कब्जे के बावत बताया तो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उग्र हो गये और उन लोगों से कहा कि मन्दिर का कब्जा जूना अखाड़े को दे दो नहीं तो तुमको जेल भिजवा दूंगा । अभी कुछ दिन पूर्व मन्दिर में डी०एस०पी० संजीव त्यागी जी, सी0ओ0 त्रिपुरारी पाण्डेय जी महन्त श्याम गिरि महाराज एवं जूना अखाड़े के सन्त प्रेम गिरि जी के मध्य वार्ता हुई थी, जिसमें प्रशासन ने अखाड़े के कुछ सन्तों को मन्दिर में लिए महन्त जी से कहा तो महन्त जी ने रुकने की आज्ञा दे दी थी और उक्त बैठक के बीच कहीं पर भी चोरी की घटना लूटपाट की घटना का जिक्र नहीं हुआ था। लेकिन एक दिन उपरान्त किसी षड्यन्त्र के तहत मन्दिर के पुजारियों एवं क्षेत्रीय मददगार भक्तों पर झूठा चोरी का मुकदमा लिख दिया गया। पूरे मामले की जांच कराएं मिलने वालों में सुशीला अगम बादन, सुनील शुक्ला उपाध्यक्ष, नगर कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल अजय यादव अज्जू उपाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह (पिन्टू ठाकुर) उपाध्यक्ष राहुल शुक्ला वारसी, सचिव, सनी निगम आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply