कानपुर । आगामी 2022 में विधानसभा के चुनाव होने को हैं सभी सियासी पार्टियां अपने-अपने वार्डो बूथो, विधानसभाओं मे घर घर जाकर अपना अपना वोट बैंक पक्का करने पर लगे हुए है । जिसमें सपा, कांग्रेस, भाजपा, बसपा अन्य दल जनता को रिझाने में लगे हुए है लेकिन देखना यह है कि जनता का रूख किस तरफ आकर्षित होता है । इसी प्रकरण में शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद अली मंसूरी के नेतृत्व में नव मनोनीत पदाधिकारियों वार्ड अध्यक्षों फ्रंटल संगठनों एवं विभागो अध्यक्षों की संयुक्त बैठक तिलक हाल में संपन्न हुई । बैठक के दौरान सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित हुए । अध्यक्ष ने सभी को बारी-बारी अपनी बात अपनी विधानसभा में हुई परेशानियों को लेकर बोलने को कहा। अध्यक्ष ने कहा कि समय घर में बैठने का नहीं है लोगों के बीच जाकर पार्टी के बारे में लोगों को बताना कमरा बैठक चाय की होटल की बैठक, लोगों के घर जाकर कांग्रेस सरकार के किए गए कार्यों के बारे में बताइए। जिस पर वार्ड अध्यक्ष लक्ष्मी पुरवा विजय सिंह ने कहा कि सुबह उठकर सभी लोगों से मिलना चाहिए 6 महीने रह गए हैं जितनी मेहनत करनी चाहिए उतनी मेहनत हो नहीं पा रही हमें और संघर्ष की जरूरत है। बैठक के दौरान अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, महिला अध्यक्ष शबनम आदिल, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा अटल पाल, प्रभारी सचिव राम आसरे पाल, जिला अध्यक्ष यूथ उत्तर फैजुलरहमान, इम्तियाज कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply