कानपुर । जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना मौला अली लाइब्रेरी में ईदुल अज़हा की नमाज़ और कुर्बानी के ताल्लुक से आल इण्डिया गरीब नवाज़ कौंसिल की एक अहम् मीटिंग हुई जिस में कोंसिल के रास्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने उलमा,और मस्जिदों के इमामों से खिताब करते हुए कहा कि सरकारी गाईड लाइन के अनुसार ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा करें और कहा कि कुरबानी हजरत इब्राहीम की सुन्नत है इसे पैग़म्बरे इस्लाम ने भी किया है । कुरबानी के दिन अल्लाह के नज़दीक क़ुरबानी करना सब से पसंदीदा काम है क़ुरबानी करने वाले को अल्लाह जानवर के बाल बराबर नेकी देता है । उसको जहन्नम से महफूज़ रखता है मौलाना अशरफी ने लोगो से अपील की है की क़ुरबानी का गोशत गरीबो मजदूरों मुहतजो में जरुर बांटे उन्हों ने लोगो को क़ुरबानी के बारे में सुझाव दिया की मास्क सेनेटाइज़र का प्रयोग करे सोसल डिस्टन्स बनाये रहें जो कमेटियां हिस्से वाली क़ुरबानी करा रही है वो भीड न लगने दे गोस्त को अच्छे से पन्नी में पैक कर के दें कि खून की बूँदें न टपके कचड़ा गंदगी हड्डी आदि नगर निगम के कंटेनर में ही डाले खुले में क़ुरबानी न करे परदे का खास इन्तेजाम करें ।कुर्बानी की खालों को फेंके नहीं और न ही कूड़ेदान में डालें बल्कि बेच कर गरीबो का भला करें खालें अगर न बिकें तो उन्हें दफ़न करें एक जानवर के सामने दुसरे को ना जिबह करें कुर्बानी करने वाले हजरात ख़ून में सने कपडे पहन कर बाहर न निकलें, क़ुरबानी के जानवर और उनके गोश्त की फोटो और क़ुरबानी के वक्त की विडियो न बनाये इस मीटिंग में प्रमुख रूप से मौलाना फ़तेह मो.कादरी,हाफिज मिन्हाज कादरी,हाफिज अरशद अशरफी.हाफिज अख्तर रज़ा, मौलाना आजाद अशरफी,मौलाना कासिम अशरफी हाफिज नियाज़ अशरफी, मुआलाना मसूद रज़ा,हाफिज रिज़वान,हाफिज एजाज़ आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply