कानपुर । कानपुर विकास प्राधिकरण में प्रवर्तन के अवर अभियन्ताओं का स्थानान्तरण अन्य विभाग में होने के 5 माह बाद पुन:प्रवर्तन में करने पर विकास प्राधिकरण के सदस्य राम लखन रावत ने आपत्ति जताई है । उन्होंने उपाध्यक्ष केडीए को ज्ञापन दे कर भृष्ट अवर अभियंताओ के ऊपर कार्यवाही की मांग की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर विकास प्राधिकरण में प्रवर्तन विभाग में अवर अभियन्ताओं का स्थानान्तरण 25.09.2020 को अन्य विभागो में कर दिया गया था तथा कुछ अभियन्ताओं के क्षेत्र बदल दिये गये थे किन्तु 5 माह बाद पुन: इन अवर अभियन्ताओं को प्रवर्तन विभाग में 02.03:2021 को पदस्थ कर दिया गया ।
इस संबंध में केडीए सदस्य राम लखन रावत ने कहा,पूरे शहर में आराजियों की जमीन पर बिना नक्शे के अवैध प्लाटिंग हो रही है तथा अवैध बिल्डिंगों के निर्माण से सचिव तथा जे०ई० संघ के अध्यक्ष के द्वारा पूरे शहर से वसूली की जा रही है ।उन्होंने कहा इसकी लिखित शिकायत भी मेरे द्वारा की गई है,उसके बाद भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी अवैध कमाई की खातिर आंखें बंद किये बैठे हैं ।
उन्होंने सचिव पर अवर अभियंताओ से मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा केडीए उपाध्यक्ष ने अवैध उगाही कर रहे अवर अभियंताओ की रिपोर्ट सचिव से मांगी थी लेकिन केडीए सचिव ने आज तक उस पर कोई कार्यवाही नही की,जिसके चलते इन अभियन्ताओं का अभी तक कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने उपाध्यक्ष से जांच की मांग कर प्रवर्तन के अभियन्ताओं का स्थानान्तरण अन्य विभाग में करने तथा प्रवर्तन का चार्ज किसी अन्य को दें जिससे प्राधिकरण का हितलाभ हो सके जिससे शहर के बिल्डरों पर लगाम लग सके । अन्यथा की सूरत में आगामी बोर्ड बैठक के बहिष्कार करने की धमकी दी है ।
Leave a Reply