कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर द्वारा आज नगर अध्यक्ष डाॅo इमरान के नेतृत्व में पत्रकारिता जगत के नामचीन टीवी चैनलों एवं समाचार पत्रों के यहां केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही करते हुए डाले गये आयकर विभाग के छापों तथा विगत आठ माह से देश की राजधानी दिल्ली की तीनों सीमाओं पर अपनी संवैधानिक मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में फूलबाग स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर धरना देकर विरोध प्रकट किया गया । धरने का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष डाॅo इमरान ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जिस प्रकार से आज लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया को भी सच बोलने पर छापों का ईनाम दिया जा रहा है ये हमारी स्वायत्तता को छीनकर हमें गुलाम बनाने जैसा है आज जिस तरीके से हमारा अन्नदाता किसान सड़कों पर बैठकर अपना हक मांग रहा है और गूंगी बहरी निकम्मी सरकार उसे सुन नहीं रही वो ये याद रखे कि उसका अंत अब निकट है इस धरने के माध्यम से हम सरकार को चेता रहे हैं कि जनता और किसान के धैर्य की परीक्षा ना लें अन्यथा समाजवादी पार्टी के साथ जनता और किसान भी खामोश सड़कों को भर देंगे और इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकेंगे धरने के पश्चात राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज द्वारा ग्रहण किया गया मुख्य रुप से नगर उपाध्यक्ष अजय यादव नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर राम कुमार एडवोकेट अम्बर त्रिवेदी टिल्लू जायसवाल जमालुद्दीन जुनैदी मधु यादव दीपक खोटे रमेश यादव , सपा नगर महिला अध्यक्ष नूरी शौकत, शरद पांडेय,रनवीर यादवप्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता सौरभ पाण्डेय सरवन कुमार सविता अरविन्द यादव संजय पाटिल अर्पित यादव पौरुष सोनकर प्रसून राज आनंद अरविन्द यादव अभिषेक गुप्ता सनी पासवान मोनू , नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू निजाम कुरेशी श्रेष्ठ गुप्ता निखिल यादव रियाज बबलू शरद पांडे अमित चौरसिया अन्नू गुप्ता, नीलम रोमिला सिंह अजय श्रीवास्तव अनवर अहमद जुगनू अनिल मिश्रा मोहम्मद नसीम अक्षत श्रीवास्तव गोपाल ठाकुर शाहनवाज आबिद जीशान अहमद प्रमोद यादव चांद मियां उदय द्विवेदी मोहम्मद इकबाल मोहम्मद इब्राहिम सादिक अली अनुज निगम मुनाफ उद्दीन मोहम्मद सरिया इंद्रजीत यादव सूरज प्रताप यादव चांद मियां बलदेव यादव हाजी यूनुस बदरे पप्पू मिर्जा रितेश सोनकर राजेंद्र कनौजिया सरला शुक्ला बलवंत सिंह और सगीर अहमद शेषनाथ यादव पंकज वर्मा दुर्गेश यादव लियाकत अली अनिल चौबे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply