कानपुर । जेपी कॉलोनी गोविंद नगर निवासी कैलाश नाथ विद्यार्थी के मकान से चोरों ने घात लगाकर जेवर व नगदी साफ कर दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश नाथ विद्यार्थी अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे उनके पड़ोसी ने उनको,उनके मकान का ताला टूटा होने की सूचना दी। कैलाश नाथ विद्यार्थी के घर पहुंचने पर उन्होंने देखा बाहर गेट का ताला टूटा होने के साथ अंदर कमरों में भी ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था अपना सामान चेक करने पर उन्हें पता चला उनके घर में रखा ₹50 हज़ार नकद व एक सोने की जंजीर 4 सोने की अंगूठी 4 जोड़ी पायल एक मंगलसूत्र व कान का बुंदा गायब था।
उन्होने थाना गोविंद नगर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मंग की है।
Leave a Reply