कलेक्टर गंज पुलिस की कड़ी मेहनत से रक्तदान क़े पिछले सारे रिकार्ड टूटे
बड़ी संख्या मे आम नागरिक व पुलिस कर्मियों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
शहर काजी हाफिज हादी क़ुद्दूस भी अपने मदरसे से कई बच्चों क़ो लेकर रक्तदान शिविर मे पहुंचे और रक्तदान करवाया
रक्तदान शिविर मे पहुंचे कमिश्नरेट असीम अरुण- रक्तदान करने वालो क़ो दिया प्रशस्तिपत्र जाना हाल चाल
शावेज़ आलम
आज दिनांक 1/8/2021 क़ो थाना कलेक्टर गंज अन्तर्गत घंटा घर चौराहे पर स्थित होटल राजा सेट मे कानपुर पुलिस व अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर क़ा आयोजन किया गया जिसकी तय्यारी हफ़्ते भर पहले से थाना कलेक्टर गंज पुलिस कर रहीं थी जिसका नतीज़ा आज रक्तदान क़े पिछले सारे रिकार्ड टूट गए और ख़बर लिखे जाने तक बहुत सारे लोग कतार मे लगे थे रक्तदान क़े लिए अपनी बारी क़ा इंतिजार मे रक्तदान मे इतनी बड़ी संख्या मे लोगो ने रक्तदान किया जिसे देख कानपुर कमिश्नरेट असीम अरुणव व रक्तदान शिविर क़ा आयोजन कराने वाले लोग काफ़ी ख़ुश हुए और सभी महादानियों क़ो शुभकानाएं दी व धन्यवाद क़हा
कानपुर कमिश्नरेट असीम अरुण ने रक्तदान शिविर मे शिक़ायत व सुझाओ क़ा भी आयोजन किया जिसमें कई सारी शिक़ायत व सुझाओ क़े प्रार्थना पत्र लोगो ने शिक़ायत बाक्स मे डाले, जिसे असीम अरुण ने क़हा ये बाक्स मेरे साथ ही जाएगा और शाम क़ो मै ही इस बाक्स क़ो खोलुँगा और शिक़ायत पर कार्यवाही जरूर होगी ।
शिविर मे शहर क़ाजी हाफिज हादी क़ुद्दूस ने अपने बयान मे क़हा जिस तरह से कोरोना काल मे हमने आपने देखा की लोग किस तरह से दूसरी लहर मे आक्सीजन व बेड की कमी से कितना परेशान हुए थे कितनो ने अपनो क़ो खोया था और जो तीसरी लहर की ख़बरे मिल रहीं है वो अल्लाह न करें हमारे मुल्क मे आए (अल्लाह पाक) इस वबा और तीसरी लहर से हमारे मुल्क की हिफ़ाजत फरमाएं इसी तरह लोग ब्लड की कमी से भी परेशान होते है और इधर उधर भटकते है समय पर ब्लड उपलब्ध नहीं होने क़े कारण मरीज़ की मौत भी हो जाती है कानपुर कमिश्नरेट पुलिस क़ा ये क़दम कई जरूरत मन्द लोगो की जिन्दगी बचाएगा जिसका हम असीम अरुण जीं क़ा दिल से शुक्रिया अदा करते है ।
Leave a Reply