कानपुर । भारतीय बाल रोग असाचलो व लेडीज लिनन एण्ड कम्फर्ट्स लीग एक स्वयंसेवक संस्था है जो लगभग 60 वर्षों से महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य के लिये प्रतिपद्ध है । महिला पार्क सरसैया घाट में स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत महिलाओं में जागरुकता लाने के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें सदस्याओं के अतिरिक्त आस-पास के क्षेत्र की तमाम महिलायें एकत्रित हुई (उपाध्यक्षता) डा० सविता रस्तोगी बाल रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं से प्रश्नोत्तरी की । उनके सही उत्तर देने पर उन्हे पुरुस्कृत किया गया। (उपाध्यक्ष) डा० कमल धवन वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ ने सभी महिलाओं को स्तनपान से माँ तथा बच्चे के लिये फायदे विस्तार से बताए और उन्हें अपने परिवार तथा मित्रों के जागरूक करने का संदेश दिया । कार्यक्रम में (सचिव) कृष्णा अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, मीना अग्रवाल, दीपा भारतिया तथा ऊषा अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
Leave a Reply