उरई । हर साल तिलक नगर पीरो वाली मस्जिद का मैदान बरकाती ग्राउंड में मुहर्रम माह में होने वाला दस दिवसीय प्रोग्राम पैगामे शहीदे आज़म कोविड गाइडलाइन्स की वजह से बरकाती ग्राउंड में प्रोग्राम करने की इजाज़त नहीं मिली तो कमेटी मुस्लिम वैल्फेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अल्हाज मुहम्मद शारिक बेग ने इस प्रोग्राम को अपने बज़रिया स्थित निवास पर करवाया I
प्रोग्राम का संचालन डॉ नासिर बेग ने किया और प्रोग्राम का आग़ाज़ नीलबरी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज़ फज़ले अज़ीम रहमानी साहब ने किया I
कानपुर से आये शायरे इस्लाम हाफिज़ मोनिस चिश्ती, अदनान बरकाती, आदिल कादरी और उरई के अशरफ बेग बरकाती ने इमाम हुसैन की शान में मनकबत शरीफ पढ़ी जिसे सुनकर अकीदतमंदो ने या हुसैन या हुसैन के गगनभेदी नारे लगाये I
शहादत नामा ब्यान करने के लिए बांदा से आये खुसूसी मेहमान मौलाना सैय्यद आमिर मसऊद रब्बानी ने तकरीर की और अकीदतमंदो को वाक्याते कर्बला सुनाया जिसे सुनकर सभी अकीदतमंद गमगीन हो गये I इसके बाद सलातो सलाम पढ़ा गया और मुल्क में अमन शांति भाईचारा बने रहने की दुआ की गई I प्रोग्राम में मुख्य रुप से वासिक बेग, आकिल बेग, अब्दुल वहाब, कामरेड रज़्ज़ाक, इबाद, आसिफ, कामिल, तालिब, रिज़वान, जावेद, शारिफ, अज़हर, आदिल, शीबू, अर्शी, दानिश, कामरान, जीशान, फरज़ान, अरसल, बिलाल, अमान, हस्सान आदि लोग मौजूद रहे I
Leave a Reply