कानपुर । शहर की गंदगी को साफ करने वाले सफाई कर्मचारियों को वार्ड 52 गीता नगर पर दलित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भाई सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में सफाई कर्मियों को माला पहनाकर स्वागतम एवं सम्मानित किया गया । सुनील बाल्मीकि ने कहा की पूरे जहां को साफ रखने वाला सफाई कर्मी का महत्व जिंदगी में बहुत है यदि सफाई कर्मी ना हो शहर में गंदगी चरम सीमा पर होगी, लेकिन लोग सफाई कर्मियों बुरी नजर से देखते है, इनसे दूर रहते हैं । कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं यह भी इंसान हैं इनको सम्मान चाहिए । कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड 52 पार्षद लकी कुशवाहा यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सूरज शर्मा दलित कांग्रेस के जिला महासचिव राजा पासवान छोटे व दिनेश दीक्षित, मुकेश पांडे अन्य सभी कांग्रेसी नेता गण मौजूद रहे ।
Leave a Reply