31 सदस्य महिला सभा की नगर कमेटी घोषणा
कानपुर । समाजवादी पार्टी महिला सभा की नव मनोनीत पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट में वरिष्ठ नेत्री नूरी शौकत की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।कार्यक्रम का संचालन सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष फरहान लारी ने किया ।
कार्यक्रम में महिला सभा की अध्यक्ष नूरी शौकत ने 31 सदस्य महिला सभा की नगर कमेटी की विधिवत घोषणा की कमेटी में नीतू खुराना महासचिव फोजिया उस्मानी कोषाध्यक्ष रीना शर्मा किरण यादव सरला शुक्ला, अंजू सिंह, शमीमा खान सहित 6 उपाध्यक्ष रजनी यादव, रोशनी कनौजिया, अर्चना अवस्थी, रीता वर्मा, रजनी सोनकर, योगी भारती, रामा बाघमार, पूनम गौतम सहित 9 नगर सचिव सहित 14 सदस्य मनोनीत किए गए हैं।
इस अवसर पर महिला सभा के अध्यक्ष नूरी शौकत ने सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान विधायक हाजी इरफान सोलंकी अमिताभ बाजपेई उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हाजी सरताज अनवर नीलम रोमिला सिंह आयशा बेगम जमालुद्दीन जुनैदी अनीशा बाजी आदि को माला पहनाकर मोमेंटो गिफ्ट हैंपर व शाल ओढ़ाकर अभिनंदन व स्वागत किया ।
इस अवसर पर महिला सभा की नगर अध्यक्ष नूरी शौकत ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 2022 के चुनाव के लिए महिला सभा कमर कसकर तैयार है । समाजवादी महिला सभा नगर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में घरों के अंदर जाकर घर की महिलाओं से मिलकर सपा सरकार की 1090 वूमेन पावर 102 108 निशुल्क एंबुलेंस सेवा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कन्या विद्या धन योजना लैपटॉप वितरण योजना मेट्रो ट्रेन योजना बेरोजगारी भत्ता नवीन मार्केट का सुंदरीकरण क्रिस्टल पार्किंग मोती झील का सुंदरीकरण हंड्रेड डायल आदि योजनाओं को घर की महिलाओं को बता कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का कार्य करेंगे महिला सभा आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाएगी महिलाएं नगर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे समाजवादी पार्टी जोड़ने का कार्य करेंगी नूरी शौकत ने आगे बताया कि चलेगी साइकिल उड़ेगी धूल ना रहेगा पंजा ना रहेगा कमल का फूल भाजपा सरकार में महिलाओं उत्पीड़न बहुत बढ़ गया है । हाथरस में महिला के साथ बलात्कार होने के बाद सरकार के इशारे पर रात में शव को जलाया गया उन्नाव में भाजपा विधायक द्वारा महिला के साथ बलात्कार कानपुर शहर में आए दिन महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं ।
कार्यक्रम में सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान महिला सभा अध्यक्ष नूरी शौकत विधायक हाजी इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेई, नीलम रोमिला सिंह, नीतू खुराना, फोजिया उस्मानी, हाजी सरताज अनवर, अजय यादव, शानू यादव अज्जू आयशा बेगम, सरला शुक्ला, अंजू सिंह, शकीला बानो रजनी यादव, रोशनी कनौजिया, रीता वर्मा, रजनी सोनकर, योगी भारती, रामा बाघमार, पूनम गौतम, अनीशा बाजी, फरहान लारी, सानू समाजवादी, मोहम्मद अरशद दद्दा, जमालुद्दीन जुनैदी, नसीम खान सहित सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे ।
Leave a Reply