कानपुर । आज नगर में भारतीय यूथ कांग्रेस कानपुर उत्तर के अध्यक्ष जीशान अंसारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष निवास के आवाहन पर मोदी सरकार द्वारा जो एनएमपी कार्यक्रम जिसके तहत पाइपलाइन ( एनएमपी) और 13 क्षेत्रो का निजीकरण किया है ,यह राजनैतिक महत्वपूर्ण क्षेत्रो को सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों , हवाई अड्डों से लेकर शिपिंग बंदरगाहों तक निजी व्यवसायियों को बेचने की योजना बनाई जा रही है । इन सभी के विरोध में कानपुर बड़ा चौराहे स्तिथ ड्रा० मुरारी लाल की प्रतिमा पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया । इसमें प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी व पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री , त्रिलोकी त्रिवेदी,इमरान कुरैशी, फजील अंसारी,नमिता कनोजिया,सरिता सेंगर,सैफ खान, काशिफ खान , शिवांशु त्रिवेदी ,मो०असीम, सिराज कुरैशी , हयात जफर हाशमी, अनस अहमद , हाजी वसीक, समी इकबाल, अंकित सोनकर, चन्द्र मनि मिश्रा ,प्रिंस सोनकर , इम्तियाज़ अली आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply