कानपुर । फैकल्टी ऑफ़ जुरिडिकल साइंसेज, रामा यूनिवर्सिटी एवं सक्षम, कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में नेत्रदान जागरूकता पखवारा के समापन दिवस नेत्रदान एवं अंगदान को प्रेरित करने के लिए विधि छात्रों ने एक रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. प्रतीक कुशवाहा एवं सक्षम की और से डॉ. शालिनी मोहन, प्रशांत मिश्रा, सचिन पाण्डेय एवं अभिषेक मिश्रा के द्वारा रिवन काट कर सिग्नेचर ड्राइव का शुभारंभ किया! प्रभात रंजन, रजिस्ट्रार, रामा यूनिवर्सिटी ने नैतिक एवं विधिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए । एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शालिनी मोहन ने बच्चों को नेत्रों से जुड़ी विभिन्न प्रकार की बीमारियों के विषय में बताया किस तरीके से हम इसका बचाव कर सकते हैं । बच्चों ने डॉक्टर से नेत्र से संबंधित बीमारियों के विषय में कई सवाल भी पूछे जिसका डॉ शालिनी मोहन ने बताया कि 6 घंटे के अंदर मृत शरीर से कॉर्निया निकालकर नेत्र बैंक में सुरक्षित रख लेते हैं उसके बाद उसी उम्र के जीवित नेत्रहीन व्यक्ति को ट्रांसप्लांट कर देते हैं । कार्यक्रम के अंत में सभी अथितियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रवि कान्त गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर एवं अंजलि दीक्षित, असिस्टेंट प्रोफेसर, फैकल्टी ऑफ़ जुरिडिकल साइंसेज द्वारा किया गया| कार्यक्रम के सफल संचालन में विधि छात्र एवं छात्राओं का विशेष योगदान रहा ।
Leave a Reply