कानपुर । समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता गुमटी स्थित क्रॉसिंग पर छात्र सभा प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन, महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत, फोजिया उस्मानी छात्र सपा नगर अध्यक्ष मोहित, बॉबी सिंह, काशिफ नकवी, के कार्यकर्ता एकत्रित होकर ट्रैन रोकने का प्रयास किया । भारी मात्रा में पुलिस फोर्स होने के कारण ट्रेन नहीं रोक पाए पुलिस से काफी धक्का-मुक्की हुई पुलिस ने सपाइयों की गिरफ्तार कर के पुलिस लाइन भेज दिया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसानों की निर्मल हत्या पर लखीमपुर जा रहे थे । अखिलेश यादव की लखनऊ में गिरफ्तारी हो गई जिसके विरोध में कानपुर शहर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया । इरफान सोलंकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा सरकार के मंत्री के बेटे ने 8 किसानों को कुचल कर मार दिया मृतक परिवार से मिलने अखिलेश यादव जा रहे थे उनको और लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया जिसका विरोध समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया है हमारी मांग है कि अखिलेश यादव की रिहाई की जाए ।
Leave a Reply