कानपुर । भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,कानपुर के व्यापारी महा सम्मेलन व पद ग्रहण समारोह के व्यापार मंडल, कानपुर महानगर के तत्वावधान में व्यापारी महासम्मेलन व पद ग्रहण समारोह में आये संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापारी कल्याण बोर्ड ,उ प्र सरकार के चेयरमैन रविकांत गर्ग का जाजमऊ पुल में ,सर्किट हाउस से लेकर नरोना चौराहा एक्सप्रेस रोड पर पांच जगह ,घण्टाघर होते हुए लोकल ट्रांसपोर्ट कोपरगंज व कोपरगंज कार्यक्रम स्थल तक कई जगह स्वागत किया गया व व्यापारी महा सम्मेलन व पद ग्रहण समारोह में व्यापारी नेता स्व श्यामबिहारी मिश्र की व्यापारिक कर्मभूमि कोपरगंज स्थित कार्यक्रम स्थल मंच पर संग़ठन के महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ज़िला संयोजक राजे गुप्ता,युवा अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ महामंत्री रोशन गुप्ता, महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने ,महामंत्री महेश सोनी व कमल त्रिपाठी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बाजपेई, संग़ठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित ,युवा वरिष्ठ महामंत्री आशीष मिश्र, अतुल ओमर,सचिन त्रिवेदी ,विनायक पोद्दार ,मनोज विश्वकर्मा, पंकज कुशवाहा ,संजय मिश्र ,अजय शर्मा,अरविंद गुप्ता ,आनंद शुक्ल आदि ने पगड़ी व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ।समारोह में कानपुर महानगर की विभिन्न बाज़ारो से आये दो हज़ार से ज़्यादा व्यापारियों की उपस्थिति में कानपुर महानगर कमेटी की 200 से अधिक पदाधिकारियों की मुख्य कमेटी व 100 से अधिक युवा कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा की गई व इसके साथ नव मनोनीत पदाधिकारियों का पगड़ी व दुपट्टा पहनकर सम्मान किया गया! कोरोनकाल में समाजसेवा के लिए एक उद्यमी मुरारी इंडस्ट्रियल गैस के मालिक अजय मिश्र व एक व्यापारी यू पी सीमेंट डीलर्स एसो के पूर्व महामंत्री नवीन डरोलिया को सम्मानपत्र देकर ,पगड़ी ,दुपट्टा व माला पहनाकर विशेष सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ प्र व्यापारी कल्याण बोर्ड ,उ प्र सरकार के चेयरमैन रविकांत गर्ग ,समारोह के विशिष्ट अतिथि संग़ठन के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ,समारोह की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह,सुल्तानपुर से आये संग़ठन के प्रदेश महामंत्री रविन्द्र त्रिपाठी, संग़ठन के महानगर युवा अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ,महानगर वरिष्ठ महामंत्री रोशन गुप्ता,युवा महानगर वरिष्ठ महामंत्री आशीष मिश्र ने संबोधित किया।गुमटी न 5 व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजे गुप्ता को संग़ठन का जिला संयोजक नियुक्त करते हुए सम्मामित किया गया।
Leave a Reply