कानपुर । वाणिज्यकर विभाग की सचल दल इकाइयों द्वारा जी टी रोड व अफीमकोठी आदि सहित शहरी क्षेत्र में सुबह ,दिन व शाम को लगातार जांच के नाम पर उत्पीड़न करने पर रोक लगाकर शहरी सीमा में जांच न करने ,सन 2017 -18 में वैट के कर निर्धारण में एक्स पार्टी केस को न करने ,वैट के तीन व जी एस टी के नौ महीने के 2017 -18 के केस में मिसमैच होने के नाम पर भारी संख्या में नोटिस भेजने आदि कई अन्य मामलों को लेकर वाणिज्यकर विभाग कार्यालय ,लखनपुर में अपर आयुक्त ग्रेड 1 का घेराव करके वार्ता में विरोध दर्ज कराया,दूसरे गुट के व्यापारी नेता की पकड़ कर लाइ गई गाड़ी भी छुड़वाई ,महानगर की सभी प्रमुख बाज़ारो के व्यापारी भारी संख्या में पहुंचे! भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ,महानगर अध्यक्ष स. गुरुजिन्दर सिंह ,ओमकार नाथ ,मोहित तिवारी,राजा गुप्ता, दिनेश शुक्ल ,आशू मिश्रा ,अनुज त्रिपाठी, विनय तिवारी ,प्रखर श्रीवास्तव ,नितिन शुक्ला,प्रदीप गुप्ता,आदित्य गुप्ता आदि ने वाणिज्यकर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड 1 पी के सिंह का घेराव किया ।वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि वाणिज्यकर विभाग की सचल दल इकाइयों द्वारा जी टी रोड में टाट मिल चौराहा, अफीमकोठी ,जारीब चौकी व किदवईनगर सहित शहरी क्षेत्र में सुबह ,दिन व शाम को लगातार जांच के नाम पर उत्पीड़न करने पर रोक लगाकर शहरी सीमा में जांच न करने का मुद्दा ज़ोरदार तरीके से उठा और कहा गया कि अगर कोरोनकाल से पीड़ित व्यापारियों को परेशान किया गया है तो वही सड़क पर उतरकर विरोध किया जाएगा । घेराव व वार्ता के दौरान व्यापारियों का गुस्सा कई बार फूटा जिससे माहौल गरमाया और कहा गया कि कोरोना काल से पीड़ित व्यापारियों का गुस्सा है ।
Leave a Reply