रोटरी क्लब की कार रैली में 150 से अधिक कारों ने लिया हिस्सा
रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री को मिला रैली में सर्वाधिक कार्य लाने का इनाम
कानपुर । आज विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर समस्त रोटरी क्लब कानपुर एवं उन्नाव के सदस्यों ने मोती झील परिसर सें पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन किया । इस रैली में 150 से अधिक कारों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में लीडिंग क्लब के रूप में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर ब्रह्मावर्त रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन श्री दिनेश चंद्र शुक्ला ने किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटेरियन श्री विनय अस्थाना उपस्थित रहे । कार्यक्रम में सबसे अधिक कारे लाने का इनाम रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री को दिया गया जिसके लिए क्लब के सचिव डॉ हेमंत मोहन एवं अध्यक्ष श्रीमती अनीता गुप्ता ने आयोजकों का धन्यवाद किया । कार्यक्रम में सर्वाधिक सुसज्जित कार लाने के लिए रोटेरियन सोनाली भरतियां को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री के सचिव डॉ हेमंत मोहन ने कहा कि पोलियो उन्मूलन रोटरी क्लब के बड़े लक्ष्यों में से एक है और हम इसे हासिल करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ रहेंगे। रैली की कारों का काफिला मोती झील से शुरू होकर नाना राव पार्क पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम में रोटेरियन प्रीति पांडे, रोटेरियन सुरेंद्र राठौर, रोटेरियन सचिन दीक्षित, रोटेरियन विवेक गुप्ता, रोटेरियन डॉ हेमंत मोहन, रोटेरियन प्रभात बाजपेई, रोटेरियन अनीता गुप्ता, रोटेरियन के के पांडे, रोटेरियन अनिल धूपर, समेत डॉ अजय शर्मा, अनुज अवस्थी, विट्ठल मोहन समेत 300 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। संवाददाता दानिश खान,,
Leave a Reply