कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में त्रिपुरा में भाजपा सरकार के संरक्षण में चल रही हिंसा पर नियंत्रण करने व हिंसा के दोषियों पर कार्यवाही को लेकर सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी से मिला व महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।
प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी विशाख जी से मिला व उनको बताया कि त्रिपुरा में पिछले एक सप्ताह से हिंसा हो रही है मुसलमानों के घरों उनकी दुकानो व धार्मिक स्थलो में तोड़फोड़ के साथ आग के हवाले किया जा रहा है लेकिन त्रिपुरा की भाजपा सरकार हमला करने वालों को ही संरक्षण दे संविधान की शपथ लेकर कानून की धज्जियां उड़ा रही है जो सरकार अपने राज्य के नागरिकों को सुरक्षा नही दे सकती उस सरकार को बर्खास्त कर त्रिपुरा को सेना के हवाले कर देना चाहिए । हिंसा के दौरान अपनी ज़िम्मेदारियों को न निभाने, हिंसा को उकसाने व मूकदर्शक बने रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कार्यवाही हो, त्रिपुरा सरकार नागरिकों के आर्थिक नुकसानों की क्षतिपूर्ति करें, धार्मिक स्थलों मस्जिदो-मज़ारो का पुनर्निर्माण कराने के साथ सरकार व पुलिस का रवैया हिंसा को बढ़ावा देने से त्रिपुरा में भय अराजकता का माहौल है जिससे त्रिपुरा के मुसलमान पलायन को मजबूर हो रहे है इनके लिए जो ज़िम्मेदार है उन पर कार्यवाही हो, सोशल मीडिया पर देश के मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे संदेश प्रसारित करने वाले संगठनो और व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो, संविधान की मूल भावना व जिन आदर्शों को लेकर देश के प्रथम कानून मंत्री भीमराव अम्बेडकर ने संविधान की रचना की थी त्रिपुरा की हिंसा उसके भी खिलाफ है देश के 20 करोड़ मुसलमानों के साथ अमन पसंद आवाम को भी गहरी चोट पहुंची है उनकी नाराज़गी त्रिपुरा सरकार के साथ केंद्र की मोदी सरकार से भी है, अपने ही देश में मुसलमानों के साथ ऐसी हिंसी गाँधी-नेहरु, अम्बेडकर-कलाम, भगत-अशफाक, पटेल-गफ्फार के देश में त्रिपुरा के मुसलमानों की शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य व उनके बच्चों पर खराब प्रभाव पड़ रहा है उनमें डर की भावना पैदा हो रही है। प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी विशाख जी को सौपा जिलाधिकारी ने ज्ञापन आज ही राष्ट्रपति भवन भेजने का भरोसा दिया।
प्रतिनिधि मंडल मे मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड, महबूब आलम खान, अयाज़ अहमद चिश्ती, हाजी सलाउद्दीन अंसारी, मोहम्मद इमरान खान, मुस्लिम आज़ाद, निसार अहमद, सैय्यद नवाब फखरुद्दीन, निसार सिद्दीकी आदि लोग मौजूद थे।
Leave a Reply