दो साल से भी कम समय मेंट्रायल कर कानपुर मेट्रो ने रचा इतिहास
कानपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से आज कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन
(आईआईटी-मोतीझील) पर ट्रायल्स की औपचारिक शुरुआत हुई । मा. मुख्यमंत्री नेबटन दबाकर, कानपुर मेट्रो
डिपो सेट्रेन को रवाना किया । सर्वप्रथम, मा. मुख्यमंत्री नेमेट्रो डिपो (निकट गुरुदेव चौराहा) में खड़ी मेट्रो ट्रेन के अंदर भ्रमण किया, जिस दौरान यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री कु मार केशव ने उन्हें ट्रेन से जुड़ी तकनीकजानकारियों एवं यात्री सुविधाओ ंके संबंध में विस्तार से जानकारी दी। ट्रेन का भ्रमण करनेके पश्चात मा. मुख्यमंत्री
ने मंच से बटन दबाकर, मेट्रो ट्रेन के ट्रायल की औपचारिक शुरुआत की और ट्रेन को डिपो से रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री ने कानपुर मेट्रो डिपो के अंदर ट्रेन परिचालन के नियंत्रण हेतु बनाए गए ऑपरेशन्स कन्ट्रोल सेंटर
(ओसीसी) का भी जायज़ा लिया।
इस अवसर पर, सतीश महाना, मंत्री, औद्योगिक विकास, उत्तर प्रदेश; नीलिमा कटियार, मा.राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी; सत्येदव पचौरी, मा. सांसद, कानपुर तथा दुर्गाशंकर मिश्रा, सचिव, आवास और शहरी कार्यमंत्रालय, भारत सरकार समेत अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
आज ट्रायल के पहलेदिन 60 किमी./घंटा की अधिकतम गतिसीमा के साथ गीता नगर मेट्रो स्टेशन के पास बने
क्रॉसओवर और आईआईटी मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रायल किया गया। सुबह लगभग 11 बजे सेशुरू हुआ ट्रायल शाम
4 बजेतक जारी रहा ।
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की शुरुआत मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्याथ जी के कर-कमलों से
15 नवंबर, 2019 को हुई थी। दो साल सेभी कम समय में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन पर
ट्रायल शुरू कर, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) ने इतिहास रच दिया है। पूर्वमें, यूपीएमआरसी
नेलखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन को 2 साल, 2 महीनेमेंपूरा कर, उसपर ट्रायल्स शुरू किए थे,
जो उस समय सब से तेज़ था।
मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “औद्योगिक शहर कानपुर, आबादी के लिहाज़ सेही नहीं, विश्वस्तरीय
परिवहन सेवा के लिहाज़ सेभी सही मायनों मेंमेट्रो सिटी बनने जा रहा हैऔर इसके लिए मैं शहरवासियों और
यूपीएमआरसी की टीम को अग्रिम बधाई देता हूँ। हमें निरंतर केंद्र सरकार का भी सहयोग मिलता रहा और फलस्वरूप
हम दो साल से भी कम समय मेंयह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे। कोविड की दो लहरों के बावजूद निर्धारित
समय-सीमा से पहले प्राथमिक सेक्शन पर ट्रायल शुरू करनेके लिए यूपीएमआरसी की सराहना करता हूँ। जल्द ही,
इस परियोजना के माध्यम सेविश्वस्तरीय मेट्रो सुविधाएँजनता को उपलब्ध कराई जाएँ गी।”
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद, पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री कु मार के शव ने
कहा, “आज से हमारे ट्रायल औपचारिक रूप सेशुरू हो गए हैं। हमारी पूरी कोशिश हैकि आने वाले लगभग 1.5
महीने में हम प्राथमिक सेक्शन पर मेट्रो की यात्री सेवाओ ंकी शुरुआत करनेकी स्थिति तक पहुँचे।मेट्रो स्टेशनों की
फ़िनिशिंग का काम तेज़ी के साथ पूरा हो रहा हैऔर उक्त अवधि मेंप्राथमिक सेक्शन के सभी स्टेशन पूरी तरह से
तैयार होंगे।”
Leave a Reply