नागालैंड व गुवाहाटी के रास्ते तस्करी करके लाई जाती है सिगरेट
कानपुर रीजन में देशी सिगरेट की 73 करोड़ की बिक्री हो गई कम
शावेज़ आलम✍️✍️
कानपुर । लाखों का टैक्स बचाकर चोरी छिपे ढंग से लाई जाने वाली विदेशी सिगरेट ने देशी सिगरेट की बिक्री का बट्टा लगा दिया है। देशी सिगरेट कंपनी के सुपरवाइजर की शिकायत पर कमिश्नरेट पुलिस ने दबिश देकर लाखों का माल बरामद कर लिया है।
नागालैंड व गुवाहाटी के रास्ते तस्करी करके इस सिगरेट को शहर लाया जाता है। कीमत में कम होने के कारण इसकी खपत अधिक होती है। इस सिगरेट की बढ़ती सेल से देशी कंपनियों की सिगरेट की बिक्री को प्रभावित कर दिया है। एक कंपनी के सुपरवाइजर द्वारा पुलिस को बताए गये आंकड़ो के मुताबिक अकेले कानपुर रीजन में ही 73 करोड़ की सेल प्रभावित हुई है। क्राइम ब्रांच ने इस शिकायत पर कारवाई करते हुए नयागंज बाजार में छापेमारी करते हुए विदेशी एवं भारतीय प्रतिबंधित सिगरेट बरामद की है। क्राइम ब्रांच ने कलक्टरगंज व अनवरगंज थाना क्षेत्र में 10 दुकानदारों से विदेशी एवं भारतीय प्रतिबंधित सिगरेट के 38287 डिब्बी कीमत करीब 12 लाख रुपये बरामद की गई। पुलिस मामले में विधिक कारवाई कर रही है।
पुलिस मामले में सिगरेट व अन्य तम्बाकू अधिनियम 2003 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई कर रही है।
इनका हुआ चालान थाना कलक्टरगंज क्षेत्र से मोहित जर्दा स्टोर , शालिम ट्रेडर्स , सलमान स्मार्ट ट्रेडिंग , अमित इंटरप्राइजेज , गौरव गुप्ता इंटरप्राइजेज , शोभित ट्रेडर्स का चालान किया गया । वहीं थाना अनवरगंज क्षेत्र में अजय जनरल स्टोर , प्रशांत जनरल स्टोर , सौरभ जनरल स्टोर , उत्कर्ष जर्दा स्टोर का चालान किया गया । सभी का कोटपा एक्ट यानी सिगरेट व अन्य तम्बाकू अधिनियम 2003 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई कर रही है।
Leave a Reply