
थाना अनवरगंज क्षेत्र में छत पर सो रहे युवक की हुई थी हत्या – 48 घंटे में पुलिस ने खोला हत्याकांड 4 अभियुक्त हिरासत में
शावेज़ आलम
कानपुर । हत्या में प्रयुक्त की गई खून से सनी हुई ईंट भी बरामद -पुलिस ने चार अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया कानपुर : थाना अनवरगंज क्षेत्र में दो दिन पहले हुई हत्या अभियुक्तों ने भाई की हत्या का बदला लेने के फलस्वरूप की गई थी । पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट को भी बरामद कर लिया है । हत्याकांड में शामिल चार अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया । पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है । अनवरंगज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले बशर पुत्र इरफान की उसके घर के अंदर ईंट से कुचलकर हत्या हुई थी । हत्या की घटना के संबंध में मृतक की माँ द्वारा पंजीकृत कराया गया था। डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार द्वारा गठित टीम द्वारा 48 घंटे के अन्दर नामजद 05 अभियुक्तो में से 4 को गिरफ्तार किया है ।
अभियुक्तों की पहचान मुन्ना कमपट , उजैर , शादाब नि० बडा कुरियाना कुलीबाजार थाना अनवरगंज और चौथा अभियुक्त रियाज निवासी नाला रोड खलवा थाना बजरिया के रूप में हुई ।
घटना में शामिल पांचवा अभियुक्त रहीश हजारा की तलाश की जा रही है । पूछताछ में अभिO गण द्वारा बताया गया कि नामजद अभि० मुन्ना कमपट व उजैर का सगा भाई जुबैर की हत्या , मृतक बशर द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर की गई थी । जिस सम्बन्ध में थाना कलक्टरगंज में मुकदमा पंजीकृत था उस मुकदमें में मृतक बशर कुछ माह पूर्व जिला कारागार से छूट कर आया था उसी दुश्मनी को लेकर रियाज व शादाव व रईश हजारा के साथ मिलकर दि 0 26/27 की रात को छत पर सोते समय इण्टरलाकिंग कंक्रीट ईट से चेहरे व सिर पर वार कर हत्या कर दि गई थी
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र० नि० अशोक कुमार सरोज , उ0 नि0 शमशाद अहमद , उ0 नि0 रामानन्द , हे0 का0 शिवराम सिहं , हे0 का0 मु0 अहमद , हे0 का0 सरफराज आलम , का० अमित कुमार , का० हरिओम सर्विलांस टीम शामिल रहे ।
Leave a Reply