फैसल हयात
कानपुर । यू पी विधान सभा के चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई हैं । चुनाव आयोग ने भी तय सीमा में ही चुनाव कराने की हरी झंडी दे दी है । कानपुर में छोटे बड़े नेता घरों से निकल कर अपनी गोटियां फिट करने के साथ पार्टी छोड़ने,पकड़ने में लग गए हैं होर्डिंगों की होड़ सी लग गई है इस सर्द मौसम में शहर की राज नीति गर्म माहौल बनाये हुए है । सब से ज्यादा गर्म माहौल 213 सीसामऊ विधान सभा मे है । जहाँ चुनाव तिथि घोषित होने से पहले टिकट के आश्वासन पर पार्टी छोड़ पकड़ का दौर चालू है । वर्तमान समीकरण को देखते हुए विरासत में मिली सीसामऊ विधानसभा इस साल इरफान सोलंकी का समीकरण बिगाड़ सकती है घनी आबादी वाली सीसामऊ सीट पर सपा की साइकिल छोड़ कर पंजा पकड़ने वाले दो बार के पार्षद हाजी सुहैल को कांग्रेस का उम्मीदवार का चहेरा देखा जा रहा है अगर ऐसा होता है तो इस बार इरफान की घर बैठू राजनीति को झटका लग सकता है वही दूसरी ओर भाजपा के रनर प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के साथ दुसरी मुख्य दावेदारी आशुतोष त्रिपाठी ने भी थोक दी है । मिली जुली आबादी वाला वार्ड 41 अब 59 से पार्षद रह चुके आशुतोष को भी कम नही आका जा सकता हिन्दू,मुस्लिम में मजबूत पकड़ रखने वाले आशुतोष ने मुस्लिम क्षेत्रों में अपनी होल्डिंगों में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद एवं हलीम साहब को जगह दे कर मुस्लिमो का ध्यान अपनी ओर खींचने का कार्य किया है जो मुस्लिम घनी आबादी में चर्चा का विषय बनी हुई है ।
Leave a Reply