
दानिश खान
कानपुर-देश मे प्रतिभाओं की कमी नही ,अगर कमी है तो उसको पहचानने व उन्हें मौका देने वालो की इसी कड़ी में मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा वार्षिकोत्सव जश्ने परवाज़ कार्यक्रम का आयोजन शास्त्री भवन ग्वालटोली में किया गया । जिसमे बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम करके आए हुए अतिथियों का मनमोहक किया और खूब तालियां बटोरी । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम एल सी अरुण पाठक व डॉक्टर रोहित सक्सेना ने छात्र छात्रोंओ का मनोबल बढ़ाया और उनको शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर मैप एजुकेशन के संस्थापक अदनान रउफ ने गीत गाकर सभी का मन मोह लिया । विशिष्ट अतिथि डॉक्टर हेमंत मोहन व आरती मोहन व संदीप जैन को उनके कार्यो के लिए पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अलीम अख्तर खान,राकेश पासवान, फ़ैज़ खालिद,व आमिर एंकर ने अपनी अदाओं से लोगो के मन मोह लिया।
Leave a Reply