
दानिश खान
कानपुर । जनता वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वधान में आज प्रियदर्शन होटल श्याम नगर में भारतीय खादी रनवे नाइट थीम पर 50 से ज्यादा मॉडल्स ने भारतीय परिधानों को पहनकर भारतीय संस्कृति को जनता के सामने प्रदर्शित किया और एक मैसेज दिया के जो खूबसूरती भारतीय परिधानों में है वह दूसरे परिधानों में नहीं जनता वेलफेयर फाउंडेशन के सीएमडी गौरव सिंह कटियार ने बताया आज का कार्यक्रम कोविड नियमों का पालन करते हुए किया गया तथा भारती परिधानों को पहन कर मॉडल्स ने रैंप पर भारती कल्चर को बढ़ावा देने के लिए लोगो को प्रोत्साहित भी किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अरविंद, मनोज खन्ना, प्रीति रंजन, गौरव सिंह कटियार, सिमरन कौर, इला बाजपेयी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply