
दानिश खान
कानपुर । बढ़ती बीमारियों और अव्यवस्था के बीच चमन गंज क्षेत्र में ग़रीब नवाज़ क्लिनिक का उदघाटन डॉक्टर वसीम खान गोल्ड मेडलिस्ट ने किया । उन्होंने बताया कि वह पहले से मनामा हॉस्पिटल, कर्नल गंज ,सुजात गंज,रोशन नगर जैसे क्षेत्रों ने अपनी सेवा देते आ रहे है और बीच में किसी कारण वह नही बैठ पा रहे थे, अब लोगो की डिमांड होने पर वह इस क्षेत्र में अपना ग़रीब नवाज़ दवाखाना चालू किया है जिसमे ज़रूरतमंदों गरीबो को उचित शुल्क में देखा जाएगा । इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में मरीज डॉक्टर वसीम खान को दिखाने आए जिसमे उनकी रक्त की जाँच ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर दवा और परामर्श निःशुल्क किया गया।

Leave a Reply