
फ़ोन पर मिली आग की सूचना को तत्काल लिया संज्ञान – अविलंब पहुचेे घटना स्थल पर
क्षेत्र नागरिकों का भी मिला भरपूर सहयोग
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
03/03/022 दिन बृहस्पतिवार समय क़रीब शाम 4 बजे थाना प्रभारी हरबंस मोहाल शैलेंद्र सिंह को फ़ोन पर सूचना मिली 69/172 दानाखोरी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता पुत्र स्वo रामशुरूप गुप्ता के मकान में आग लग गई और मकान के ऊपरी खंड में कई लोग फसे हैं उक्त सूचना को तत्काल संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह मय फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचे और वहा का नजारा देख बगैर घबराएं अपनी सूझबूझ से उपर के खंड में फसे अदिति गुप्ता, जैनेन्द्र गुप्ता गुड्डू गुप्ता की बहु, रामेंद्र गुप्ता की पत्नी अर्चना गुप्ता व उनकी 2वर्ष पौत्री गौरी को हरबंस मोहाल पुलिस व 2 क्षेत्रीय नागरिक द्वारा बगल वाले मकान से ऊपर चढ़कर कांच तोड़ कर सीढ़ी द्वारा सकुशल नीचे उतारा गया क्षेत्रीय जनता ने हरबंस मोहाल पुलिस की प्रशंसा की थाना प्रभारी के वर्दी और मुंह पर लगी कालिक बया कर रहीं की उन्होंने आग की घटना में किस कदर मेहनत कर बड़ी अनहोनी को रोका
आपको बता दे थाना हरबंस मोहाल अन्तर्गत सुतर खाना चौकी क्षेत्र के दाना खोरी 69/172 मकान नम्बर में नमकीन का कारखाना हैं जिसमे नीचे के खंड में नमकीन का कारखाना संचालित होता है और ऊपर के तीन खंड में कारखाना मालिक की फैमली रहती है जिसमें कल शाम लगभग 4 बजे शॉट सर्किट से आग लग गई आग लगने के वक्त खरखाने में दो से तीन व्यक्ती काम कर रहें थे और ऊपरी खंड में कई लोग थे आग लगते ही आग ने मकान की सीढ़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया हर तरफ़ चीख पुकार मच गई क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया इसी बीच किसी ने थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह को सूचना दी, थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंच ऊपरी खंड में फसे लोगो को सकुशल नीचे उतारा
सूचना मिलने के कुछ समय बाद फायर बिग्रेड की 6 गाडियों ने कड़ी मसक्कत के बाद क़रीब दो घंटे में आग पर काबू पाया
थाना प्रभारी हरबंस मोहाल शैलेंद्र सिंह के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार, सुतर खाना चौकी प्रभारी प्रभा संकर सिंह, हेड कास्टेबल इकरामुल हक, हेड कास्टेबल सुधीर कुमार, हेड कास्टेबल राजकुमार गाड़ी चालक उक्त घटना में मौजूद रहें और किसी भी तरह की जनहानि नहीं होने दी
Leave a Reply