
कानपुर । आज दिनांक 5/03/ 2022 उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्रावधिज्ञ संघ ( प्रयोगशाला लैब टेक्नीशियन) जनपद शाखा कानपुर देहात का द्विवार्षिक चुनाव राजेश कुमार सिंह सिंगर वरिष्ठ प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ व ओमप्रकाश सचान मंडल सचिव पूर्व उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्रावधिज्ञ संघ कानपुर मंडल की देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर कानपुर देहात में संपन्न हुआ । जिसमें पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें , 1:अजय कुमार उत्तम (अध्यक्ष) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर कानपुर देहात , 2: भानु प्रताप (सचिव) जिला चिकित्सालय अकबरपुर कानपुर देहात, 3: मधुकर पाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूरा कानपुर देहात ,4: पिंकी देवी (कोषाध्यक्ष) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर कानपुर देहात, 5 : पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (संप्रेक्षक) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवन खेड़ा कानपुर देहात आदि लोगों को पदों से नियुक्त किया गया । नवनियुक्त पदाधिकारियों संस्था के सदस्यों ने बधाई देते हुए फूल माला पहनाई ।
Leave a Reply