
- दानिश खान
कानपुर- लोगो को मेडिकल संबंधित सेवाये मुहैय्या कराने हेतु मैप एजुकेशन अकादमी औऱ ह्यूमनकाइंड वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर अमर उजाला फाउंडेशन के द्वारा एक स्वास्थ शिविर मेले का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रीय लोगो को निःशुलक परामर्श दवाईया,जाँचे,ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर आंखों की जाँचे खून की जाचे आदि निशुल्क कराई गयी। व शिविर में आए हुए लोगो को डाइट की भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर अदनान रउफ,ह्यूमन काइंड के संरक्षक अबुल हसन,दी ब्रिटिश इंस्टिट्यूट के संरक्षक अलीम अख्तर खान,शनावर खान, शाहनवाज खान हयात ज़फर हाशमी आफताब हुसैन हाजी अब्दुल रऊफ आमिर एंकर सहित तमाम लोग मौजुद रहे।
Leave a Reply