
दानिश खान
कानपुर । शबे बारात व होली को लेकर आज शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने कुल हिंद जमीअतुल आवाम के पदाधिकारियों मस्जिदों के इमामो बुद्धिजीवियों के संग मीटिंग करने के बाद कोशिश की उत्तर प्रदेश व शहर में सौहार्द कायम रहे 18 मार्च को शबे बारात जुमे की नमाज वर्तनी भाइयों का त्यौहार होली को देखते हुए रूपम चौराहा बेकन गंज स्थित गरीब नवाज गेस्ट हाउस मे मीटिंग की जिसके बाद शहर काजी द्वारा गाइडलाइन भी जारी की गई जो इस प्रकार है
नंबर 1 18 मार्च को जुम्मा का दिन है इसी दिन शब ए बारात का त्यौहार है जुमे की नमाज का भी वक्त होगा और हमारे हिंदू भाइयों का होली का त्यौहार है जिसमें रंग खेला जाएगा उस समय अपनी करीब की मस्जिदों में नमाज जुम्मा अदा करें और ऐसे रास्तों से जाने से बचें जहां रंग चल रहा हो इसी दिन शाम व रात्र मे मुसलमान अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पढ़ने के लिए कब्रिस्तान जाएंगे और जगा जगा जलशो का आयोजन होगा आप लोगों से अपील की जाती है कि सभी क्षेत्रों के जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने-अपने त्योहारों को मनाएं लेकिन किसी की दिल आजारी ना की जाए
नंबर 2 सभी लोग कब्रिस्तान जाए अपने पूर्वजों को इसाले सवाब करें फातिहा खानी कर अच्छा खाना बना कर गरीबों, बेसहारा, लोगों में बांटे लेकिन रिस्क की बेहुरमति ना हो ऐसे वक्त में बेहतर तरीका बिना पक्का हुआ राशन सामग्री पैकेट बनाकर अपने पूर्वजों के नाम से गरीब, यतीम, बेवा, बेसहारा, मिस्कीन, जरूरतमंद, लोगों को बांटे जिससे आपका मकसद भी पूरा हो जाएगा और राशन सामग्री सही हकदार लोगों तक पहुंच जाएगी
नंबर 3 इस्लाम में फिजूलखर्ची नाजायज है किसी तरह की आतिशबाजी पटाखे ना फोड़े जाएं इससे खुद भी बचे और अपने बच्चों को समझाएं
नंबर 4 उसी दिन शबे कद्र भी है कब्रिस्तान से वापस आकर अपने अपने मोहल्लों में घरों में और मस्जिदों में इबादत करें फालतू इधर-उधर रोडो पर न घूमे ज्यादा से ज्यादा इबादत करके रात गुजारे
नंबर 5 कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश द्वारा शहर में सौहार्द कायम रहने के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को इलाका वाइस जिम्मेदारी सौंपी गई हेल्पलाइन बनाकर नंबर जारी किए।
Leave a Reply