
कानपुर । 27 मार्च डीटीएस इण्टर कालेज जाजमऊ में हज़ की दूसरी ट्रेनिंग ज़ायरीनों को दी व मुल्क की खुशहाली, तरक्की व अमनों अमान की दुआ हुई ।
हज ट्रेनिंग की शुरुआत मौलाना आशिक इलाही नदवी ने तिलावते कुरानपाक से की । हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा नियुक्त कानपुर हज के हज ट्रेनर मोहम्मद नासिर खान ने हज ट्रेनिंग दी जिसमें हज पर ज़ायरीनों को किसी भी तरह की दिक्कत को दूर करने सामना कैसे करे इस को डिजिटल स्क्रीन पर बताया। हज उमराह का आसान तरीका बताने के लिए हज ट्रेनिंग के बाद ज़ायरीनों को बुकलेट्स का वितरण किया। दुआ हुई जिसमें ऐ अल्लाह अपने हबीब के सदके हमारे मुल्क से जाने वाले सभी ज़ायरीनों को हज करने में आसानी करने, हमारे मुल्क सूबे व शहर में अमनो अमान कायम रहने, नमाज़ की पाबंदी करने की दुआ हुई दुआ में सभी ज़ायरीनों ने आमीन आमीन आमीन कहा।
हज ट्रेनिंग कैम्प में एम के लारी, डा० एच एम तौफिक, एच यू खान, एम एच खान, अफज़ाल अहमद, जमशेद खान, मसीहुद्दीन, अब्दुल रहमान, अलीमुज्ज़फर, हाफिज़ अशफाक अहमद, कामरान अहमद, हाफ़िज़ ओसामा आदि लोग मौजूद थे।
Leave a Reply