
दानिशखान
कानपुर । रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति व फूलो की सुगन्ध के साथ आज मर्चेन्ट चैम्बर हाल सिविल लाइंस में माथुर महासभा का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मयूरी पुस्तक का विमोचन भी किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बालानारायन कि गणपति होली से हुआ इस मौके पर पूर्व केस्को एम डी अजय कुमार ने पाश्चात्य सगीत सुनाकर मन मोह लिया सोमेंद्र के पर्दा है पर्दा गीत ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया । सौम्या के कत्थक ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।
इस मौके पर माथुर महासभा के प्रेसिडेंट ए बी माथुर ने बताया कि उनका ये कार्यक्रम हर वर्ष होता है ,वॉइस प्रेजिडेंट पी के माथुर ने लोगो का स्वागत करते हुए बताया कि आज के दिन हम एक गेट टू गेदर पार्टी करते है और सांस्कृतिक कार्यक्रम करते है जिसमे सभी माथुर परिवार के लोग एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते हैं। इस मौके पर अजय बिहारी माथुर,पी के माथुर ,ट्रेजरी राजन माथुर,डॉ नूपुर माथुर ,बालानारायण,डॉ राजकुमार माथुर ,सचिन माथुर आरती माथुर डॉ नूपुर अनुराग उमेश डॉ राजकुमार सचिन प्रबल सहित तमाम माथुर परिवार के लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply