
दानिश खान
कानपुर- ,रमज़ान के महीने के शुरू होने से पहले काज़ी-ए-शहर कानपुर साकिब अदीब मिस्बाही ने गरीब नवाज़ हाल रूपम चौराहे में एक बैठक करी जिसमे उन्होंने कहा कि रमज़ान बहुत ही मुबारक व बरकतों वाला महीना है,इसमे हर मुसलमान अपने गुनाहों की मगफिरत व नेक रास्ते पे चलने की दुआए करता है,इस मुबारक महीने में हर रोज़ेदार को फितरा ,ज़कात,खैरात अपने आस पड़ोस वालो का बहुत ज़्यादा खयाल रखते हुए अगर साहिबे हैसियत है तो रमज़ान किट बनाकर तकसीम करना चाहिए, शहर काजी ने बोला कि इस मुबारक महीने में लोगो को कुछ दिक्कते इबादत के नजरिये से होती है उसके लिए एक नूरी हेल्पलाइन जारी की गईं जिसमे आप अपनी मसायल पूछ सकते है जो 24 घण्टे आपकी खिदमत में होगी,इस हेल्पलाइन में उलमाओं व मुफ्तियों का एक पैनल बनाया गया है।जो आपके सवालों का जवाब देगा और आपकी परेशानियों का हल निकालेगा, हेल्पलाइन नंबर कुछ ईस तरह से है
8299191448
9794045786
9935169818
9336077871
7518519786
9984720830
8896624124
7275291913
ये सभी नंबरो पे लोग 24 घंटे अपने मसायल पूछ सकते है,,,
Leave a Reply