
हम आपके साथ तो डर की है क्या बात–पुलिस आयुक्त कानपुर
पुलिस आयुक्त , जिलाधिकारी , सँयुक्त पुलिस आयुक्त व अन्य अधिकारी रहे मौजूद -पैदल गस्त में अधिकारियों ने बीच – बीच में स्थापित किया नागरिकों से संवाद
शावेज़ आलम✍️✍️👇
Kanpur – मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से भी की बात लिया सुरक्षा का जायजा परखे इन्तज़ाम कानपुर सिर्फ थानों व सरकारी दफ्तर से ही नहीं बल्कि कमिश्नरेट कानपुर की पुलिस कदम – कदम पर आपके साथ है तो फिर डर की क्या बात है ।
सुरक्षा का इस महफूज घेरे का आपको एहसास हो इसके लिये पुलिस आयुक्त खुद अपने लाव लश्कर के साथ सड़क पर पैदल गस्त कर रहे हैं । पैदल गस्त के क्रम में सोमवार को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना , संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी , जिलाधिकारी नेहा शर्मा , एडीएम सिटी अतुल कुमार ने पैदल गस्त के लिये साउथ जोन को चुना । पुलिस और • जिला प्रशासन के अधिकारी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ किदवईनगर चौराहा से मार्बल मार्केट साइड वन से बारा देवी चौराहा तक पैदल गस्त करते हुए गए । पैदल गस्त का उद्देश्य जनता कानून का राज स्थापित करने के लिए लोगों में भय मुक्त वातावरण का एहसास कराया जाना था । मंदिरों में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बाजारों में पैदल गस्त करते हुए लोगों से सवाद भी स्थापित किया गया कि कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है । यदि कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस व जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित कर सकते हैं । अधिकरियों द्वारा स्थानीय बाजारों में लोगों से दस्थापित किया गया । मंदिरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई । जिससे मंदिरों में दर्शन करने आए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े । इसके लिए मंदिरों के पुजारी व कमेटी से तथा पब्लिक के लोगों से लगातार संवाद भी स्थापित किया जा रहा है ।
Leave a Reply