
बाल्मीकि समाज सरकारी कर्मचारियों के उत्पीड़न व गलत आदेश से भारी आक्रोश घंटाघर पर महिलाओं ने किया विशाल प्रदर्शन
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
कानपुर । नगर विकास मंत्री एवं उत्पीड़नकारी नगर आयुक्त के गलत आदेश के विरूद्ध कर्मचारी नेताओं को दर किनार करते हुये विशाल विरोध प्रदर्शन सफाई कर्मचारीगण घण्टाघर भारत माता मन्दिर पर किया गया , इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हम महिला सफाई कर्मचारी को 5 बजे हाजरी के लिये बुलाया जा रहा है न पहुंचने पर अनुपस्थित के साथ ही निलम्बन की धमकी सुपरवाइजरों एवं अधिकारियों द्वारा दी जा रही है । पूछने पर बताया जा रहा है कि नगर विकास मंत्री ने सभी को 5 बजे सुबह डियूटी के आदेश दिये है । इस कारण हम सभी का उत्पीड़न हो रहा है । हमारी डियूटी का कोई भी समय निर्धारित नही है । जब भी मर्जी होती है डियूटी पर बुला लिया जाता है और बिना संसाधन दिये जबरन कार्य कराया जाता है तथा बाल्मीकि समुदाय को किसी भी राष्ट्रीय एवं धार्मिक पर्वो पर कोई भी छुट्टी नही दी जाती है और उस दिन छुट्टी के स्थान पर विशेष अभियान में झोक दिया जाता है जिससे बाल्मीक सफाई कर्मचारी के सम्मान को भारी चोट पहुंचती है । ऐसा लगता है कि शासन ने बाल्मीक समाज ( स० कर्मचारी नगर निगम ) के विरूद्ध लम्बी व गहरी साजिस रची है । ताकि हम अपने बच्चों को शिक्षा भरण पोषण न कर सके । 5 बजे बुलाने का मतलब हमारे बच्चों के बाल अधिकारों का हनन व डियूटी के नाम उत्पीड़न अब हम सब अपनी लड़ाई स्वयं लड़ेगें । यदि हम सब सफाई कर्मचारी बन्धुओं की आवाज नहीं सुनी जाती तो विवस हो कर शहर का काम बन्द कर मोतीझील में प्रदर्शन व अन्दोलन करेगें ।
Leave a Reply