
Kanpur – डॉक्टर मुहम्मद यूनुस रजा ओवैसी
मरकजी काजी शहर कानपुर ने अवाम को बताया कि ईद महज खुशी का इजहार और मौज-मस्ती का नाम नहीं है ईद की बुनियाद रूह की लताफत, नफस और बदन की पाकी ,हमदर्दी ,हर एक से इजहारे मोहब्बत, मेल-मिलाप ,प्यार व ईसार पर कायम है ।
हदीस में है कि “ईद का दिन इनाम मिलने वाला दिन है” लिहाजा आप लोग इनाम के तौर पर अल्लाह से मुल्क में अमन शांति ,कोरोना एवं अन्य रोगों का खात्मा ,मजलूमो के साथ इंसाफ, इज्जत आबरू की हिफाजत ,रोजी में बरकत ,अमन और सुकून को बर्बाद करने वालों के लिए हिदायत ,जेलों में बंद बेकसूरों के लिए रिहाई की दुआ मांगें और निम्नलिखित संदेशों पर अमल करें।
• मस्जिद और ईदगाह की सफाई और अपने रास्तों की सफाई करके कूड़े को कूड़ेदान में डालें और वक्त पर मस्जिद और ईदगाह पहुंचकर मस्जिद और ईद की पूरी जगह भरें बे जरूरत रास्ते का इस्तेमाल नमाज के लिए हरगिज़ ना करें ।
• अपने अमल से शासन-प्रशासन के आदेश का पालन करें कहीं भी इंतजामिया या पुलिस से ना उलझें अगर कोई जरूरत हो तो मुझ से राब्ता करें या संजीदा लोग, पुलिस केआला अधिकारी से राब्ता करें मामले को उनके सामने रखें ।
• मस्जिद और ईदगाह में नमाज अदा करते वक्त पांच या दस लोगों को वीडियोग्राफी के लिए रखें मुमकिन हो तो सीसीटीवी कैमरा लगवा लें मस्जिद, ईदगाह के इमाम और अराकीन खुसूसी तवज्जो दें गफलत हरगिज़ ना करें नमाज का टाइम चाहें तो अलग अलग कर लें और एक जगह जो नमाज अदा करलें वह दूसरी जगह जाकर नमाजियों की निगरानी खुद करें 5 लोगों को वीडियोग्राफी के लिए जरूर लगाएं । मस्जिद और कमेटी की जिम्मेदार पहले ही एक दूसरे से राब्ता करके तय कर लें ।
• खबरों के मुताबिक कोरोना खत्म नहीं हुआ है लिहाजा एहतियाती तदाबीर अपने तौर पर रखें ,मुल्क के हालात नाजुक हैं अपने काम से शासन प्रशासन का भरपूर सहयोग करें नमाजे ईद अदा करने के बाद तहजीब के साथ एक दूसरे को मुबारकबाद दें और अपने कामों में लग जाएं शोर शराबा खेलकूद में ना लगें ।
• 1 मई 2022 को 29 रमजान है चांद देखें अगर नजर आए तो फौरन खबर दें किसी किस्म की बदनजमी ना फैलाएं।
• लाउड स्पीकर की आवाज गाइडलाइन के मुताबिक रखें, हॉर्न की जितनी परमिशन दी गई है उतना ही रखे ,ज्यादा हो तो उतार दें लेकिन जहां परमिशन हो वहां हरगिज़ ना उतारें अगर कोई परेशानी हो तो राब्ता करें।
• ईद की नमाज में सख्त नजर रखें कि कोई शरारती शख्स माहौल खराब न कर पाए अगर कहीं कोई ऐसा शख्स नजर आए तो फौरन नजदीकी थाने से राब्ता करें ।
• व्हाट्सएप ,टेलीग्राम ,इंस्टाग्राम फेसबुक की बातों पर तवज्जो ना दें और खुद कोई कमेंट ना करें बिल्खुसूस अफवाहों पर हरगिज ध्यान ना दें ,बात की हकीकत जाने बगैर दूसरे तक ना पहुंचाएं ।
• फितरा और सदकात वाजिबा व नाफिला जरूर अदा करें और बेवा, यतीम ,गरीब ,मिस्कीन, बीमार ,लाचार, मुफ्लिस की मदद करके सुकून ए दिल हासिल करें ।
Leave a Reply