
ट्रेन में छूटा बैग किया वापस जिसमें 22 लाख कीमत के आभूषण व 20 हज़ार रूo नगद फिर भी नहीं डोला ईमान
सी. ओ. जीआरपी कमरूल हसन व थाना प्रभारी जीआरपी राम कृष्ण द्विवेदी की लागतार मॉर्नेटिंग आई काम
शावेज़ आलम✍️✍️✍️👇👇
दिनांक 04.05.2022 को गाडी न० 12311 नेताजी एक्स ) में आसनसोल से प्रयागराज कोच सं0 ए -2 सीट न० 13 , 14 , 15 , 16 पर यात्रा कर रहे परिवार का बैग भूलवश ट्रेन में छूट गया जिसमें सोने के आभूषण ( कीमती 22 लाख रु0 ) , मोबाइल नगद रू0 थे । थाना जीआरपी कानपुर के स्कोर्ट कर रहे हे0 का0 मो0 परवेज व हे० काo अनवार अहमद ने उस बैग को लावारिस देखकर जानकारी किया तो कोच में मौजूद सभी लोगों ने बताया कि बैग उनका नही है बैग को खोल कर देखा तो उसमें सोने के आभूषण , मोबाइल फोन व नकद रू0 मिले । मोबाइल पर संपर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि बैग किसी महिला जिसका नाम जयिता मुखर्जी पत्नी आनन्द मुखर्जी नि0 109/79 साउथ मलाका प्रयागराज मो0 न0 9794866927 का है जो भूलवश ट्रेन में ही छूट गया था । प्राप्त सूचना के आधार पर जयिता मुखर्जी को थाना जी. आ.पी कानपुर सेन्ट्रल पर बुलाकर कर बैग जिसमें रखा आभूषण , मोबाइल फोन व नकद रू ) सुपुर्द किया गया । अपना गुम हुआ बैग वापस पाकर जयिता मुखर्जी व परिजनों के चेहरे खिल उठे । उक्त दोनो हे0 का0 द्वारा उच्च स्तर की सक्रियता व ईमानदारी की प्रदर्शन किया गया है , जिसकी जयिता मुखर्जी उनके परिजन तथा आसपास मौजूद लोगों ने भूरि – भूरि प्रशंसा की व कहने लगे कि इस प्रकार की इमानदारी से जनता में जीआरपी पुलिस के प्रति विश्वास व सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है ।

गमशदा बरामद माल 1. सोने के आभूषण ( कीमती करीब 22 लाख रू 0 ) 2. एक अदद मोबाइल फोन विवो कम्पनी । 3. बीस हजार रू 0 नकद
गुमशदा माल वापस करने वाले हेड कांस्टेबल का विवरण 1. हे0 का0 मो0 परवेज थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल 2. हे0 का0 अनवार अहमद थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल
Leave a Reply