
प्रयागराज मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने किया कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन का निरीक्षण
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
कानपुर । सेन्ट्रल स्टेशन निरीक्षण के दौरान कई जगह मिली टूटी टाइल्स जिसे देख नराजगी जताते हुए उसे जल्द ठीक कराने के आदेश दिए, टाइल्स बदले नहीं गए पिछली बार इसको ठीक कराने को कहा था जब प्रयागराज मंडल के सीनियर डिविजन इंजीनियर अमित कुमार ने अधिकारियों से पूछा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था इसी तरह सिटी साइड जरनल टिकट घर के पास लगे ट्रेनों के समय सारणी बोर्ड को फटा देख कर उसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराने को बोला
प्लेटफॉर्म पर ठंडे पानी के लिए लगे फ्रिजर से आ रहा था सामान्य पानी
प्लेटफार्म नंबर 6-7 में लगे फ्रीजर से आ रहे सामान्य पानी को देख इंजीनियरों ने फोटो दिखाते हुए बताया कि कापर • क्वाइल तो ठंडे हो रहे हैं , लेकिन पानी का प्रेशर कम होने से पानी ठंडा नहीं हो पा रहा । यही हाल प्लेटफार्म नंबर 2-3 और 4-5 में लगे फ्रीजरो का भी है ।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा कमाडेंट मनोज कुमार सिंह , एसीएम संतोष त्रिपाठी, इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट से मनोज, साथ में उनके सीनियर डिवीजनल इंजीनियर , प्रयागराज मंडल अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी सोमवार को प्रयागराज मंडल के स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप( एसआइजी ) में मौजूद अभियंताओं ने सेंट्रल स्टेशन पर निरीक्षण किया दौराने निरीक्षण के अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई ।
Leave a Reply