
19 मोबाईल के साथ लाखों की जेवलरी बरामद
कानपुर । शावेज़ आलम–आपने यात्रा करते समय अक्सर देखा और सुना होगा कि ट्रेन के कोच में यात्री सोते रह गए और जब उनकी आंख खुली तो पता चला उनका सामान चोरी हो गया। तो कभी आउटर पर खड़ी होने वाली ट्रेनों से यात्रियों का मोबाईल झपट्टा मार कर छीन ले जाते थे इन्हीं सब वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को कानपुर सेन्ट्रल की जीआरपी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
तीनों शातिर चोरों के कब्जे से 19 मोबाइल फोन और लाखों के जेवरात बरामद किए हैं। ये शातिर चोर कोच में यात्री का सामान चोरी करने के बाद चलती ट्रेन से भी कूद जाते थे।
जीआरपी पुलिस को इन चोरों ने दो दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की जानकारी दी है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सी.ओ जीआरपी कमरुल हसन ने बताया कि जूही यार्ड व आउटर के पास खड़ी ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें रायपुरवा का रहने वाला मोनू कोरी, चमनगंज निवासी शकील अहमद,और ग्वालटोली निवासी कलीम शामिल है। इन चोरों ने जनसाधारण एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों में दो दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं करने की बात कबूली हैं। इसके साथ ही आरोपियों ने किस दुकानदार को चोरी के जेवर बेचे हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है इन चोरों ने कुछ जेवरात जूही में बने यार्ड के पास जमीन में गड्ढा खोद कर गाड़ दिया था जिसे जीआरपी पुलिस ने रिकवर कर लिया हैं
Leave a Reply